स्पोर्ट्स डेस्क। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जल्द ही टीम में वापसी कर सकते है। द. अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने सोमवार को मजांसी सुपर टी-20 लीग के फाइनल के बाद कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की वापसी को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 से पहले वापसी कर सकते है।
डुप्लेसी ने कहा कि ‘अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए डिविलियर्स को टीम में वापिस लाने की कोशिशें जारी है और हम दोनों के बीच तीन महीने पहले यह बात हो चुकी है। अगली टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत से पहले भी इस पर बात होगी। वहीं हाल ही में द. अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच बनाए गए मार्क बाउचर भी डिविलियर्स की वापसी चाहते है। उन्होंने कहा था कि वे टीम में डिविलियर्स का स्वागत करना पसंद करेंगे।
इसके बाद डुप्लेसी ने कहा कि ‘फिलहाल उनका सारा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है, जो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 12 फरवरी से 26 फरवरी के बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
बता दें कि डिविलियर्स ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अगर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते है, उनकी यह वापसी सिर्फ टी20 फॉर्मेट के लिए ही होगी जिसके वे बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके है। फिलहाल वे दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली टी-20 लीग में खेल रहे है।
IndvsWI : जडेजा के विवादित रन आउट पर बोले विराट, ऐसा कभी नहीं देखा…