एंटरटेनमेंट डेस्क। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ तीन दिनों में 44.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आयुष्मान की पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई की है।
13 सितम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ पहले दिन 10.5 करोड़ रूपये की कमाई के साथ आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 16.42 करोड़ और रविवार को 18.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड की कमाई के मामले में राजी, उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक और स्त्री जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जो लड़कियों की आवाज में दूसरे पुरुषों से बात करता है। फिल्म में आयुष्मान के साथ नुशरत भरुचा, मंजोत सिंह, अन्नू कपूर और विजय राज़ मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है।
”जोया फैक्टर” विराट कोहली की पहली बॉलीवुड फिल्म!, जानिए पूरा माजरा