नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने अनंत कुमार हेगड़े के इस दावे को नकार दिया है वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे महाराष्ट्र के साथ गद्दारी बताया है।
महाराष्ट्र में कई दिनों तक चले इस ड्रामे पर बड़ा खुलासा करते भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारे आदमी (देवेंद्र फडणवीस) 80 घंटे के लिए सीएम बने। फिर उन्होंने (फड़णवीस) ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ये ड्रामा क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं है और फिर भी वह मुख्यमंत्री बने। यह सवाल हर कोई पूछ रहा है।’
Ananth K Hegde,BJP: A CM has access to around Rs 40,000 Cr from Centre.He knew if Congress-NCP-Shiv Sena govt comes to power it would misuse funds meant for development. So it was decided that there should be a drama.Fadnavis became CM&in 15hrs he moved Rs40,000 Cr back to Centre pic.twitter.com/3SNymN1eMQ
— ANI (@ANI) December 2, 2019
‘मुख्यमंत्री के पास केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये थे। उन्हें पता था अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार आती है तो वे 40 हजार करोड़ रुपये का दुरुपयोग करेंगे। यही वजह है कि केंद्र सरकार के इस पैसे का इस्तेमाल विकास के कार्यों में किया जा सके, इसके लिए यह ड्रामा किया गया।’
अनंत हेगड़े के इस दावे पर सफाई देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सीएम रहने के दौरान मैंने ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया था। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे है।
इसी बीच अनंत हेगड़े के इस खुलासे पर शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फडणवीस पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अनंत हेगड़े ने कहा है कि महाराष्ट्र के 40 हजार करोड़ को केंद्र तक वापस लौटाने के लिए फडणवीस को 80 घंटे का सीएम बनाया गया। यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है।
Bjp mp @AnantkumarH says @Dev_Fadanvis as CM for 80 hours, moved maharashtra's 40000 cr Rs to center ? This is treachery with maharshtra , महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है @Officeof UT
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 2, 2019
राहुल बजाज बोले – सरकार की आलोचना करने से डर रहे लोग, शाह ने दिया जवाब