मुंबई। कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा में निर्विरोध अध्यक्ष (Assembly Speaker) चुन लिया गया है। उन्हें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ ने संयुक्त रूप से स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया था। इस से पहले बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले अपने उम्मीदवार किसन शंकर कथोरे का नाम वापस ले लिया था।
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा के इतिहास में अभी तक यही परंपरा रही है कि स्पीकर (Speaker) का चुनाव निर्विरोध होता है। इसको देखते हुए अन्य पार्टियों ने बीजेपी से स्पीकर का चुनाव निर्विरोध कराए जाने का अनुरोध किया जिसको मानते हुए बीजेपी ने इस पद के लिए किसान कठोरे का नाम वापस ले लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले को निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया। पटोले साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते है।
नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ‘नाना पटोले एक किसान परिवार से आए हैं और मुझे विश्वास है कि वह सभी के साथ न्याय करेंगे।’
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर NCP नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘पहले विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए विपक्ष ने भी फॉर्म भरा था लेकिन अन्य विधायकों के अनुरोध और विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया। अब विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होगा।’
इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का शायराना अंदाज ट्वीटर पर जारी है। राउत ने आज सुबह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मजबूत होने का मजा ही तब है, जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।’
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 1, 2019
धीमी हुई देश के विकास की रफ़्तार, 6 साल में पहली बार पहुंची इस स्तर पर