नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर ट्वीट के जरिये लगातार विरोध जता रहे है। बीते दिनों फरहान ने इस कानून का विरोध करने के लिए ट्वीट के जरिये लोगों से क्रांति मैदान, मुंबई पर एकजुट होने की अपील की थी। अब इस ट्वीट को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ तेलंगाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक ‘नागरिकता कानून (CAA को लेकर हिंदू संगठन ने फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में, हिंदू संगठन ने लिखा कि ‘बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डर और अराजकता पैदा करने वाले देशद्रोही ट्वीट पोस्ट किए है।’ फरहान अख्तर के खिलाफ यह शिकायत हैदराबाद के वकील करुणा सागर ने की है जो कि हिंदू संगठन से जुड़े हुए है।
Hindu Sanghatan has filed complaint against actor Farhan Akhtar (file pic) for his tweet on #CitizenshipAct. Hindu Sanghatan stated in its complaint, "Bollywood Actor Farhan Akhtar has posted seditious tweet on his official twitter handle creating fear, chaos." pic.twitter.com/yribOt0X35
— ANI (@ANI) December 20, 2019
बता दें कि फरहान अख्तर ने 18 दिसंबर को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक ग्राफ़िक शेयर करते हुए लिखा था कि ‘यहां आपको जानने की जरूरत है कि यह प्रदर्शन क्यों आवश्यक हैं. आप लोगों से 19 दिसंबर को अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं. केवल सोशल मीडिया पर ही विरोध प्रदर्शन करने का समय अब खत्म हो चुका है।
हालांकि इस ट्वीट में फरहान ने जो ग्राफिक शेयर किया था, उनमें भारत का गलत नक्शा बना हुआ था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उनकी जमकर आलोचना की। हालांकि, बाद में फरहान ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली थी।
CAA पर फरहान अख्तर के ट्वीट में हुआ इस बात का विरोध, मांगनी पड़ी माफ़ी