स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर खड़ी है। इस से पहले उसने इंग्लैंड में खेली गई एशेज टेस्ट सीरीज को भी 2-2 से बराबर किया था। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना किसी भी टीम के लिए शुरू से ही काफी मुश्किल रहा है। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की बैन से वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम और भी मजबूत हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैण्ड टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में सिर्फ एक ही टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी के घर में कड़ी टक्कर दे सकती है। और वह है टीम इंडिया…और कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती..’’
Only 1 Team in the World can compete in Aussie conditions against this Australian Team .. that’s #India .. No other team has the tools imo .. #AUSvNZ @FoxCricket
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 14, 2019
बता दें कि टीम इंडिया दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसके घर में चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हरा चुकी है अब टीम इंडिया को साल 2020 के अंत में भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन ने यह दावा किया है। इस से पहले जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था, तब भी माइकल वॉन ने कहा है कि मौजूदा कंगारू टीम को उसके घर में हराना सभी टीमों के बस की बात नहीं है। उसे उसके घर पर सिर्फ टीम इंडिया ही मात दे सकती है।
IndvsWI : दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे बुमराह, लेकिन नहीं खेलेंगे मैच