नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने बचत खातों (Saving Account) पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती करने वाले बैंकों की लिस्ट में अब पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) भी शामिल हो गया है। पेटीएम बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती कर इसे 3.5 फीसदी कर दिया है।
पेटीएम पेमेंट बैंक एमडी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट को चौथाई फीसदी घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है। पिछले 12 महीने में रिज़र्व बैंक रेपो रेट में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है। इस वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक ने यह कदम उठाया है।’ ब्याज दर में यह कटौती 9 नवंबर से प्रभावी होगी।
इसी के साथ पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (FD) की भी घोषणा की है। इसमें ग्राहकों को अपनी जमा पर पेटीएम बैंक के भागीदार बैंक के जरिये 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसके तहत निवेश की कोई सीमा नहीं हैं। ग्राहक एक रूपये में भी एफडी खाता खोल सकते है और किसी भी समय एफडी से आंशिक या पूरी राशि निकाल सकते है।
बता दें कि हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने भी सेविंग अकाउंट की जमा राशि पर ब्याज दरें कम की थी। एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक जमा पर 3.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा।
अब फ्री कॉल नहीं कर सकेंगे जियो यूजर्स, देने होंगे इतने पैसे